UP चुनाव में BJP कस रही धर्म का फंदा? आनन्द शुक्ल बोले- 'सफेद भवन' को हिंदुओं के हवाले कर दें मुसलमान... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP चुनाव में BJP कस रही धर्म का फंदा? आनन्द शुक्ल बोले- ‘सफेद भवन’ को हिंदुओं के हवाले कर दें मुसलमान…

आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया है कि वे खुद आगे आकर मथुरा में ‘कृष्ण

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया है कि वे खुद आगे आकर मथुरा में ‘कृष्ण जन्मभूमि परिसर’ में स्थित सफेद भवन (मस्जिद) को हिंदुओं के हवाले कर दें। शुक्ल ने मंगलवार को यानी आज कहा कि अदालत ने अयोध्या मुद्दे का समाधान कर दिया लेकिन काशी (वाराणसी) और मथुरा में सफेद ढांचे हिंदुओं को आहत करते हैं। 
हिंदु को चुभने वाला सफेद ढांचा हटा दिया जाएगा
उनका इशारा काशी और मथुरा में बने दो मुस्लिम मजहबी ढांचों की ओर था। उन्होंने कहा ‘‘वह समय भी आएगा जब मथुरा में हर हिंदु को चुभने वाला सफेद ढांचा अदालत की मदद से हटा दिया जाएगा। डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि भारत के मुसलमानों को यह मानना होगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे और बाबर, अकबर तथा औरंगजेब हमलावर थे। उनके द्वारा बनाई गई किसी इमारत से स्वयं को संबद्ध न करें।’’
मुस्लिम आए आगे और सफेद भवन हिंदुओं को सोंपें 
शुक्ल ने कहा ‘‘मुस्लिम समुदाय को आगे आना चाहिए और मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि परिसर में स्थित सफेद भवन को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। एक समय आयेगा, जब यह काम पूरा होगा।’’ उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के सनातन धर्म अपनाने के बारे में पूछने पर, इसे ‘घर वापसी’ करार देते हुए कहा कि मुसलमानों को वसीम रिजवी का अनुकरण करना चाहिए।
देश में सभी मुसलमान हैं धर्मांतरित, SP को हिन्दू विरोधी दिया करार 
उन्होंने कहा ‘‘देश में सभी मुसलमान धर्मांतरित हैं। अगर वे अपना इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि 200 से 250 साल पहले वे हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरित हुए थे। हम चाहेंगे कि उन सभी की ‘घर वापसी’ हो। भारत की मूल संस्कृति ‘हिंदुत्व’ और ‘भारतीयता’ की है जो एक दूसरे के पूरक हैं।’’ शुक्ल ने समाजवादी पार्टी, उसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘‘हिंदू विरोधी’’ करार दिया ‘‘जिन्होंने अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था।’’

नगालैंड गोलीबारी केस में सेना ने नगारिकों की नहीं पहचान, शवों को ‘छिपाने’ का किया प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।