Amethi: उत्तर प्रदेश की अमेठी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे पर बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनील कुमार और उनके पूरे परिवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Highlights
- अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
- गोलीबारी में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत
- सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
अमेठी के एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा, शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौक पर पहुंची और चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान, अभी तक हमने पाया कि लूट का कोई प्रयास नहीं हुआ था। 18 अगस्त के आसपास पीड़ितों ने चंदन वर्मा नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी थी। हम उस एंगल से जांच कर रहे हैं।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था उनकी कुंडली भी खंगाल रही है। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा चार साल की बेटी लाडो और दो साल की बेटी सृष्टि शामिल है। सुनील 2020 में शिक्षक बने थे। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात थे।
CM योगी ने दिए कड़े आदेश
इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में @UPGovt पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।