UP में आंबेडकर की मूर्ति का रंग हुआ भगवा , दलित संगठनों ने जताई नाराजगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में आंबेडकर की मूर्ति का रंग हुआ भगवा , दलित संगठनों ने जताई नाराजगी

NULL

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम को लेकर यूपी की योगी सरकार ने जहां एक अहम फैसला लिया था तो वही अब उनकी प्रतिमा का भी भगवाकरण कर दिया गया है। अक्सर कोट और ट्राउजर में दिखने वाले आंबेडकर की मूर्ति को भगवा रंग की शेरवानी पहनाई गई है। बता दें कि बदायूं के कुवरगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले दुगरैया गांव में शनिवार सुबह आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान को पहुंचाया गया था।

अब इसी मूर्ति की मरम्मत के बाद इसका रंग बदलने से कई दलित संगठनों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। अक्सर कोट और ट्राउजर में दिखने वाले आंबेडकर की मूर्ति को भगवा रंग की शेरवानी पहनाई गई है। बता दें कि बदायूं के कुवरगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले दुगरैया गांव में शनिवार सुबह आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान को पहुंचाया गया था। अब इसी मूर्ति की मरम्मत के बाद इसका रंग बदलने से कई दलित संगठनों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वही भगवा रंग में रंगी प्रतिमा को देखकर सियासी हवा थोड़ा तेज हो गई।

सपा प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह सजन ने कहा कि यह सरकार सिर्फ भगवाकरण कर अन्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है। इस सरकार में मां, बेटी और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बता दें, पिछले एक महीने में प्रदेश में करीब 10 से ज्यादा जगहों पर आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है। हालांकि हर मामले में रिपोर्ट तो दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इतना ही नहीं बाबा साहेब के नाम के साथ रामजी जोड़ने को लेकर भी सियासत हुई है।एक बार फिर भगवा मूर्ति को लेकर सियासत तेज होने की पूरी संभावना है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।