श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम का हो रहा है सर्वांगीण विकास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम का हो रहा है सर्वांगीण विकास

एक ओर जहां, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का

एक ओर जहां, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, तो वहीं अयोध्या में एयरपोर्ट का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
अयोध्या धाम का सर्वांगीण विकास
वही, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुरुवार को बताकर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के मद्देनजर अयोध्या धाम को विश्वस्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित एवं स्थापित करने की दृष्टि से अयोध्या धाम का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है
 उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम को जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ अयोध्या एवं उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुंडों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। अयोध्या जिले के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं निर्माण कार्य के लिए 68.80 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रुपये की पहली किस्त प्राप्त हो गई है।
अयोध्या में 37 धार्मिक स्थल

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या में 37 धार्मिक स्थलों यथा-जानकी घाट, बड़े स्थान, दशरथ भवन मंदिर, लक्ष्मण किला, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, ब्रम्ह कुण्ड गुरूद्वारा, रिर्षभ सरथ पनास मंदिर, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़, तुलसी चौराहा मंदिर, कौशल्या घाट मंदिर, भारत महल मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मायूर मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, सिंघम मंदिर, गारापुर मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, सीशराज महल मंदिर, मोतीहारी मंदिर, टेढ़याती महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर, सरोवर मंदिर तथा धन्यानाष्य कुण्ड मंदिर के बिलि्डंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टॉयलेट, क्लाक रूम, डि्रंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उप, राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कार्यदायी संस्था को सभी स्थानों पर शीघ, कार्य प्रारम्भ करने तथा आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।