अलीगढ़ : पुलिस सुरक्षा के बीच रूबी आसिफ खान ने किया गणेश विसर्जन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अलीगढ़ : पुलिस सुरक्षा के बीच रूबी आसिफ खान ने किया गणेश विसर्जन

अलीगढ़ में बीजेपी की महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन

अलीगढ़ में बीजेपी की महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया है। इस दौरान उनको पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई। गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद से बीजेपी नेता चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं उनके खिलाफ मौलानाओं द्वारा फतवे तक जारी किए गए हैं। 
बुधवार को गणेश विसर्जन पर रूबी आसिफ खान ने कहा कि “मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं। क्योंकि मौलानाओं का कहना है कि मैं हिन्दु बन चुकी हूं। उन्होंने कहा कि “मेरे परिवार को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिलने लगी। बाहर निकलती हूं तो लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवो से डर नहीं लगता है।” मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है। 
1662525821 khan
गणेश स्थापना को लेकर रूबी आसिफ खान ने कहा था कि मैंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना 7 दिनों के लिए की है और विधि विधान के साथ उनका विसर्जन करूंगी। राम मंदिर की नींव रखे जाने पर भी मैंने अपने घर में पूजा की थी जिसके बाद मेरे खिलाफ फतवा जारी हुआ था।
भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना के बाद रूबी खान के खिलाफ मौलानाओं की ओर से उन्हें लगातार धमकियां भी मिल रही थी। इसपर रूबी आसिफ खान का कहना है कि मौलानाओं ने पहले भी उनके विरोध में पोस्टर लगवाए हैं और फिर से वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।