कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इससे निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है, इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हुई महिला को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
प्रवासी महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी, जिसके बाद उसने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया। अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, पैदल घर लौटने पर मजबूर उत्तर प्रदेश की जिस गरीब गर्भवती महिला को सरकारी उपेक्षा व हृदयहीनता के कारण सड़क के किनारे ही प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा था, उसे सपा की तरफ से तत्काल सहायता राशि दी गई थी।
पैदल घर लौटने पर मजबूर उप्र की जिस ग़रीब गर्भवती महिला को सरकारी उपेक्षा व हृदयहीनता के कारण सड़क के किनारे ही प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा था, उसे सपा की तरफ से तत्काल सहायता राशि दी गयी थी.
अब समाजवादी पार्टी जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए उन तक 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी. pic.twitter.com/rsIzD7e9DX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 23, 2020
अब समाजवादी पार्टी जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए उन तक 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए कहा, जिस मासूम को इतनी कम उम्र में ही इतनी भयावह परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है, उसके जीवन में कुछ कारात्मक घट सके, इस आशा के साथ हम इस बच्चे के माता-पिता तक 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाएंगे।
राहुल ने मजदूरों के साथ बातचीत का जारी किया वीडियो, कहा- लॉकडाउन ने प्रवासी श्रमिकों को दिया सबसे ज्यादा दर्द
जनता ‘सत्ता’ का दिया दुख झेल रही है। वो जानती है कि ये बचपन का खेल नहीं है। उनके द्वारा शुक्रवार को साझा किए इस वीडियो में राजमार्ग पर एक प्रवासी महिला को एक सूटकेस को खींचते हुए देखा जा सकता है और सामान पर लगभग आधा लटका हुआ उसका बच्चा सो रहा है।
गौरतलब है कि इसके पहले बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर करने वाली 15 साल की ज्योति को भी अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफर पऱ़, दिल्ली से दरभंगा़। आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं। हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएंगे।