अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- 'समाज में नफरत फैला रही BJP, सपा को बदनाम करने में नहीं छोडती कोई कसर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- ‘समाज में नफरत फैला रही BJP, सपा को बदनाम करने में नहीं छोडती कोई कसर’

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है।बता दें आरोप का सिलसिला भी जारी है। इसी

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है।बता दें आरोप का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ  में अपने कार्यकर्ताओं को सपा के विरूद्ध बीजेपी द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों से सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी  का चरित्र सत्ता का दुरुपयोग करने का है. लोगों में भ्रम पैदा करने में बीजेपी और आरएसएस माहिर है। 
सपा को बदनाम करने में BJP कोई कसर नहीं छोड़ती 
आपको बता दें अखिलेश यादव ने कहा “समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को बदनाम करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोडती है।  इसलिए एकजुटता के साथ भाजपाई साजिशों का मुकाबला करने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं को सतर्क और तैयार रहना चाहिए.” लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी जान बूझकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। वह पीडीए-पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को संवैधानिक व्यवस्था से बाहर कर रही है.”
महिलाएं-बेटियां रोज अपमानित और दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी हुई है। बीजेपी समाज में नफरत फैलाने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है. बीजेपी जातीय जनगणना की विरोधी है। बीजेपी सामाजिक न्याय के भी विरुद्ध है. इसीलिए वह समाज को बांटने का काम कर रही है। किसान, गरीब, उसकी प्राथमिकता में नहीं है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। महिलाएं-बेटियां रोज अपमानित और दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।