CM योगी पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा, कहा - भार बन गई जनता के लिए BJP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा, कहा – भार बन गई जनता के लिए BJP

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत काफी हल्ला- हंगामा से हुई है। समाजवादी पार्टी द्वारा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत काफी हल्ला- हंगामा से हुई है। समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया था, जिसपर भी काफी विवाद हुआ है। दरअसल, अखिलेश यादव के पैदल मार्च को राजधानी लखनऊ में पुलिस ने रोक दिया था, जिसके बाद पूर्व सीएम ने भाजपा पर कई आरोप लगाए थे। 
इसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। सीएम के इस बयान के बाद अब पूर्व सीएम अखिलेश काफी क्रोधित हो गए है और उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। 
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट 
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोई कह रहा है “यूपी में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है” जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं? सच ये है कि बीजेपी ने ‘अभाव’ के साथ-साथ हर चीज के ‘भाव’ बढ़ा दिए हैं और वो खुद संविधान विरोधी काम करके ‘अराजकता’ की प्रतीक बन गयी है।  जनता के लिए बीजेपी भार बन गयी है”
हम आपको बता दें, पैदल मार्च पर बीते दिन सीएम योगी ने भी  कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अगर कोई पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना चाहता है तो कहीं कोई बुराई नहीं है। उन लोगों ने अगर अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल रास्ता होगा, उन्हें वो मुहैया कराया गया होगा। लेकिन, हमे लगता है की सपा से कोई उम्मीद करना गलत है। ‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।