समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मारे गए हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर कहा कि उम्मीद है कि योगी ऐसी ही हमदर्दी हाल में अन्य जिलों में मारे गए लोगों के परिवारजन के प्रति भी दिखाएंगे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया, ”प्रदेश की राजधानी में सरेआम हुई बेखौफ हत्या के शिकार मृतक के शोक संतप्त परिवार से मिलना यथोचित कदम है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”आशा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसी ही सहृदयता इलाहाबाद, कन्नौज, झांसी और मेरठ में भी प्रकट करने जाएंगे, जहां प्रदेश की बदहाल कानून- व्यवस्था के शिकार अन्य लोगों के परिजन रहते हैं।”
प्रदेश की राजधानी में सरेआम हुई बेख़ौफ़ हत्या के शिकार मृतक के शोक-संतप्त परिवार से मिलना यथोचित क़दम है.
आशा है मा. मुख्यमंत्री जी ऐसी ही सहृदयता इलाहाबाद, कन्नौज, झाँसी व मेरठ में भी प्रकट करने जाएँगे, जहाँ प्रदेश की बदहाल क़ानून-व्यवस्था के शिकार अन्य लोगों के परिजन रहते हैं.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2019
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में लखनऊ में मारे गए हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजन से रविवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीडि़त परिवार को पूरी मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इस गम्भीर मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसके दोषी लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को नाका हिंडोला स्थित खुर्शेदबाग इलाके में उनके घर के अंदर गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ-गुजरात में सूरत के रहने वाले फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है।
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हालांकि तिवारी की मां ने भाजपा के एक स्थानीय नेता शिव कुमार गुप्ता पर अपने बेटे की हत्या का इल्जाम लगाया है, मगर अभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।