अखिलेश यादव और अबू आजमी का डीएनए एक : ज्योतिर्मय सिंह महतो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश यादव और अबू आजमी का डीएनए एक : ज्योतिर्मय सिंह महतो

ज्योतिर्मय सिंह महतो ने अखिलेश और अबू आजमी पर साधा निशाना

मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के मामले में महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया। अबू आजमी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया, तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाज कर देने की बात कह दी। योगी के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर एक पोस्ट के जरिए निशाना साधा। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “जब आपन कुर्सी हिले तभए मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुदए बीमार होए।” अखिलेश के इस पोस्ट पर भाजपा नेता ज्योतिर्मय सिंह महतो ने जवाब दिया है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि अबू आजमी देशद्रोही हैं और उनके गुरु अखिलेश यादव का डीएनए एक ही है। दोनों ही देश के खिलाफ बयान देते हैं। दोनों मिलकर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव के पिता भी हमेशा देश के खिलाफ ही बोलते थे। अबू आजमी को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि इन्हें यूपी लाइए इलाज करा देंगे, तो इसमें गलत क्या है। मुझे लगता है कि उनका इलाज अब शुरू हो गया है।

बता दें कि अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने के मामले को महाराष्ट्र विधानसभा में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उठाया था। इसके बाद अबू आजमी को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

सपा विधायक के निलंबन पर अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है, तो ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आजाद ख्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।