4 करीबी सहयोगियों पर IT के शिकंजे से बौखलाए अखिलेश? योगी सरकार पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 करीबी सहयोगियों पर IT के शिकंजे से बौखलाए अखिलेश? योगी सरकार पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यानी आज भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्म है, सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यानी आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिग सुनते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के सभी लैंडलाइन नंबर भी टैप किए जा रहे हैं। 
4 करीबियों पर आयकर विभाग की करवाई से बौखलाए अखिलेश?
यह आरोप उत्तर प्रदेश में उनके 4 करीबी सहयोगियों पर आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी के एक दिन बाद आया है। यादव ने कहा कि छापेमारी इस बात का संकेत है कि भाजपा चुनाव हारने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘अनुपयोगी’ हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुकबंदी के रूप में ‘यूपी प्लस योगी’ को ‘उपयोगी’ कहा था, जिसके जवाब में अखिलेश ने तंज कसते हुए योगी को अनुपयोगी करार दिया। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा सौंपी गई स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।
BJP की चुनावी रणनीति हुई तेज 
अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा सौंपी गई स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की रणनीति और तेज होगी। अखिलेश ने कहा, अभी तो आयकर विभाग आया है, प्रवर्तन निदेशालय आएगा, सीबीआई आएगा। सपा नेता ने कहा कि भाजपा ने इस साल की शुरूआत में हुए चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के हथकंडे अपनाए थे और परिणाम सभी के सामने हैं। 
गंदी चाल चलने वालों से उचित तरिके से निपटेंगे अखिलेश 
अखिलेश ने कहा कि वह उन अधिकारियों से वाकिफ हैं जो ‘गंदी चाल चल रहे हैं’ और सत्ता में आने पर उनसे उचित तरीके से निपटेंगे। आयकर विभाग ने शनिवार को उनके निजी सचिव गजेंद्र यादव, प्रवक्ता राजीव राय, पार्टी नेता मनोज यादव और एक दोस्त व कारोबारी राहुल भसीन समेत सपा नेताओं के यहां सिलसिलेवार छापेमारी की।

बेअदबी मामले में 24 घंटे में हुई दूसरी हत्या, कपूरथला में बेरहमी से हुई पिटाई ने ली आरोपी की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।