अखिलेश का पीएम मोदी पर तीखा तंज, कहा- जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश का पीएम मोदी पर तीखा तंज, कहा- जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट….

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी तल्ख बयानबाजी के

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी तल्ख बयानबाजी के जाने जाते है। ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर सियासी निशाना साधते हुए उन पर करारा जुबानी हमला किया।  
डेटा से पेट नहीं भरता-अखिलेश 
ज्ञात हो कि पीएम मोदी इन दिनों तीन देशों की विदेश यात्रा पर है, ऐसे में पीएम ने बीते दिन जर्मनी के बर्लिन में एक कार्यक्रम के दौरान भारत में डेटा यानी इंटरनेट की उपलब्धता और सस्ते डेटा के पर टिप्पणी की थी। अब समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा “डेटा से पेट नहीं भरता।”   
1651575787 yadav2

अखिलेश ने ट्वीट कर साधा पीएम पर निशाना 
पूर्व सीएम अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- “सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता. सवाल ये है कि: जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट। विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना… दो अलग-अलग बातें हैं।” गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है, और इतना ही नहीं… जितना सस्ता डेटा है, वह बहुत से देशों के लिए अकल्पनीय है।”  

पीएम मोदी दिया था ये मंत्र 
डिजिटल भुगतान तंत्र की सफलता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भर में वास्तविक समय (रियल टाइम) डिजिटल भुगतान में भारत की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान करने के लिए डिजिटल भुगतान तंत्र का उपयोग कर रही है। 
पीएम मोदी ने कहा था कि पिछले आठ वर्षों में भारत हर क्षेत्र- जीवन में सुगमता, जीवन की गुणवत्ता, रोजगार में आसानी, शिक्षा की गुणवत्ता, व्यापार करने में आसानी, यात्रा की गुणवत्ता, उत्पादों की गुणवत्ता- में तेज प्रगति हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा था, ‘‘नया भारत अब एक सुरक्षित भविष्य के बारे में नहीं सोचता है, बल्कि जोखिम लेने के लिए तैयार है, नया करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।’’  
तीन देशों की यात्रा पर पीएम  
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 2 मई से तीन देशों की विदेश यात्रा पर है। ऐसे में पीएम सबसे पहले जर्मनी पहुंचे, जहां उनका शानदार तरीके से स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम आज यानी, मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे है, जहां पर उन्होंने अपने समकक्ष से मुलाकात की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।