झूठे वादों से अन्नदाताओ बरगलाने की कोशिश कर रहे है अखिलेश, मगर किसान अब उनके झांसे में नहीं आएंगे : मौर्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झूठे वादों से अन्नदाताओ बरगलाने की कोशिश कर रहे है अखिलेश, मगर किसान अब उनके झांसे में नहीं आएंगे : मौर्य

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किसानो से किये गये वादों पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किसानो से किये गये वादों पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया और अपराधी तत्वों का खौफ दिखा कर किसानो को बर्बाद करने वाले आज अन्नदाता को झूठे वादों से बरगलाने की कोशिश कर रहे है मगर किसान अब उनके झांसे में नहीं आयेंगे।
अखिलेश किस मुंह से अनाज को हाथ में लेकर संकल्प ले रहे हैं 
मौर्य ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव को यह भली भांति समझ लेना चाहिए कि झूठे संकल्प की जमीन पर किसी का विकल्प बनने की खेती नहीं हो सकती। अच्छा होता कि अखिलेश संकल्प का मतलब भी समझ पाते। यदि उन्हें किसानों की फिक्र रही होती तो जब जनता ने पूरे पांच साल मौका दिया था, तब वह सिंचाई, गन्ना मूल्य भुगतान, एमएसपी पर खरीद जैसे बुनियादी काम करते। इसकी बजाय उन्हें चीनी मिलों की बंदी पसंद आई, गन्ना किसानों का करोड़ रुपये का भुगतान फंसाए रखने में मजा आया। बिचौलियों को लगाकर किसानों की फसल औने- पौने दाम पर खरीदना भाया। ऐसे कार्यों की ख्याति अपने नाम करने वाले अखिलेश आखिर किस मुंह से उस अनाज को हाथ में लेकर संकल्प ले रहे हैं जिसे अन्नदाता अपने खून पसीने से उपजाता है।
उन्होंने कहा कि आज झूठ के शहंशाह ‘फार्मर्स रिवालि्वंग फंड’ बनाने और किसानों को 15 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान का वादा कर रहे हैं। बेहतर होता कि इस संकल्प के साथ वह अपने और भाजपा सरकार द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों का भी ब्यौरा किसानों को बता देते। हिम्मत होती तो यह भी जाहिर कर देते कि किसानों को अनाज व गन्ना मूल्य का कितना भुगतान उन्होंने किया था और कितना योगी सरकार ने।
सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे
केशव ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार ने अन्नदाता के हित में जो किया,उस आईने में अगर अखिलेश अपने काम देखेंगे तो सब कुछ स्याह दिखेगा। एमएसपी पर अनाज की रिकार्ड खरीद और भुगतान, पहली ही कैबिनेट में 36 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी, लंबित सिंचाई परियोजनाओं से लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचन क्षमता का विस्तार, सभी चीनी मिलों को चालू करवाना, नई और अत्याधुनिक चीनी मिलों की स्थापना, खंडसारी और गुड़ उद्योग को प्रोत्साहन, गन्ना किसानों को अब तक का ऐतिहासिक भुगतान, किसान सम्मान निधि आदि ऐसे अनेक कार्य और उपलब्धियां हैं जिन्हें आप भले जानबूझकर न याद रखें लेकिन हर किसान को यह अक्षरश याद हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। इनकी एक ही नीति है, जो भी योजना बने उसका 15 प्रतिशत ही योजना पाने वालों तक जाए,शेष ये सफाचट कर जाएं। भाजपा सरकार ने इस पर लगाम लगाने का काम किया है। प्रदेश ही नही देश के किसानों का समर्थन भाजपा के साथ था और रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।