गंगा को लेकर अखिलेश ने किया योगी का घेराव, कहा- मुख्यमंत्री जानते हैं नदी गंदी है, तभी नहीं लगाई डुबकी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गंगा को लेकर अखिलेश ने किया योगी का घेराव, कहा- मुख्यमंत्री जानते हैं नदी गंदी है, तभी नहीं लगाई डुबकी…

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यानी आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई क्योंकि उन्हें पता था कि नदी गंदी है। यादव ने कहा, “भाजपा ने गंगा की सफाई पर करोड़ों खर्च किए। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ जानते थे कि गंगा गंदी है। इसलिए उन्होंने स्नान नहीं किया।”
अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना  
अखिलेश यादव ने कहा, “सवाल यह है कि क्या मां गंगा कभी स्वच्छ होंगी? धन बह गया, लेकिन नदी की सफाई नहीं हुई।” बता दें कि वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालांकि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने से पहले सोमवार को ललिता घाट पर पूजा-अर्चना की और गंगा में डुबकी लगाई।
PM मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश ने कही थी ये बात  
मंगलवार को अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सपा और भाजपा के बीच राजनीतिक हमलों की झड़ी लग गयी है। इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोग अपने अंतिम दिनों में वाराणसी जाते हैं। पीएम मोदी के दौरे पर अखिलेश ने कहा था, ‘आखिरी समय में वहीं पर रहा जाता है।’ बीजेपी नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान को शर्मनाक बताकर उनको घेरा था।

दिल्ली में ‘सीक्रेट’ शादी के बाद अब होगा भव्य रिसेप्शन, साधु यादव की नाराजगी पर टिप्पणी से तेजस्वी का इंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।