मोदी जी का फकीरीपन और बनारस प्रेम दिखावटी : अजय राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी जी का फकीरीपन और बनारस प्रेम दिखावटी : अजय राय

वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर अजय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में गुरूवार को वाराणसी में जुटे अपार जनसैलाब को भाड़े की भीड़ करार देते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि उनका ‘फकीरीपन’ और बनारस प्रेम दिखावटी है। वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी के रोड शो में कल भारी तादाद में लोग जुटे लेकिन राय का दावा है कि उनमें स्थानीय लोग बमुश्किल 15 प्रतिशत थे।

उन्होंने कहा ,”कल मोदीजी ने रोड शो किया और कई लाख लोग सड़क पर उतर आये। कह रहे हैं कि पूरा बनारस उनका स्वागत करने आ गया। यह भीड़ बाहर से जुटाई गई थी। बसों में लोग आये थे। स्थानीय लोग 15 से 20 प्रतिशत थे और उनमें भी इनके कार्यकर्ता ही अधिक थे। पैसे देकर लोग जुटाये गए थे।”

Modi Roadshow

उन्होंने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। अजय राय ने कहा , ”30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा । पिछली बार ये नहीं हुआ था।” मोदी ने रोड शो के बाद कहा था कि वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं। इस पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं।

कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- राजनीति में खत्म हो रहे ‘दोस्ती-प्रेम’ को लाना है वापस

उन्होंने कहा, ”असली फकीर हैं काशी के लोग यानी हम। बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं । बनावटी फखीरीपन है मोदीजी का। चुनाव लड़ने से पहले तो कभी बनारस नहीं आये ।चुनाव जीतने के बाद यह बीसवां दौरा था उनका लेकिन कभी किसी मोहल्ले में या गांव में नहीं गए। सिर्फ डीएलडब्ल्यू और बीएचयू जाते हैं।”

अजय राय ने कहा, ”जहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बोलती है, वहां दर्शन करने जाते हैं, गंगा आरती करते हैं और तबला सारंगी बजवाते हैं। शोशेबाजी है उनका पूरा बनारस प्रेम । पूरी सरकार ही इवेंट मैनेजमेंट पर चली है।” वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर राय को टिकट दिया जो पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट हासिल हुए थे । राय को 75614 वोट मिले थे।

यह पूछने पर कि क्या इस बार उन्हें करारी हार का डर नहीं है, अजय राय ने कहा, ”पिछली बार मोदी सुनामी में जब मैं चुनाव लड़ गया तो इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं। मुझे यकीन है कि प्रियंकाजी उत्तर प्रदेश में मोदीजी से अधिक लोगों के करीब हैं और उसका नतीजा चुनाव में देखने को मिलेगा।” प्रियंका के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”प्रियंका जी का आशीर्वाद हमारे साथ है और उसी के आधार पर हम लड़ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।