Ajay Rai ने शुभम के परिवार से की मुलाकात, कहा- परिजनों को पहली बार सुकून मिला होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ajay Rai ने शुभम के परिवार से की मुलाकात, कहा- परिजनों को पहली बार सुकून मिला होगा

अजय राय ने शहीद शुभम के परिवार को दिया मदद का आश्वासन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानपुर में पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है और शुभम के परिवार को पहली बार सुकून मिला होगा। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानपुर पहुंचकर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। दिवंगत शुभम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, निश्चित तौर पर देश का सिर ऊंचा हुआ है। शुभम के परिवार को शांति मिली है।

la

अजय राय ने बताया कि वह घटना के बाद से तीसरी बार शुभम के परिवार से मिलने आए हैं। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। देश का हर नागरिक उनके साथ है। शुभम के परिजनों को आज पहली बार सुकून मिला होगा। आतंक के खिलाफ हर कार्रवाई में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। सेना पूरी तरह से आतंक का सफाया करे। सेना ने अपने साहस और शौर्य का परिचय दिया है।

अजय राय ने कहा कि ऑपरेशन का चाहे जो भी नाम रखा जाए, मगर यहां से आतंकवाद पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। यहां से आतंकियों को पूरी तरह नेस्तनाबूत किया जाना चाहिए, जिससे कि शुभम द्विवेदी जैसा नौजवान दोबारा शहीद न हो और किसी को फिर अपने प्रियजन को न खोना पड़े। शुभम के परिवार को शहीद का दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा कि हम इस मांग पर उनके साथ हैं। यह परिवार समाज के अंदर सम्मान के साथ जिए और आगे बढ़े। इनके परिवार की जो भी मांग हो, उसे पूरा किया जाना चाहिए। शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

अजय राय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। हमने आल पार्टी मीटिंग में कहा था कि सरकार आतंकियों पर कार्रवाई करे। इन्हें पनाह देने वालों को नेस्तनाबूत करें। ज्ञात हो कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करार जवाब दिया है। जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

गौतमबुद्धनगर में बाल मजदूरी के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 668 बच्चों का रेस्क्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।