मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलने बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को रायबरेली में रोका गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलने बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को रायबरेली में रोका गया

अजय कुमार लल्लू को सलोन क्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया और उनसे वापस जाने को कहा जबकि

उत्तर प्रदेश के बलिया में मारे गए पत्रकार के परिजनों से मिलने जा रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार को रायबरेली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लल्लू को सलोन क्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया और उनसे वापस जाने को कहा जबकि लल्लू का कहना था कि वह कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने निजी वाहन से सहयोगियों के साथ बलिया जा रहे हैं। 
उन्होने पुलिस अधिकारियों से सवाल किया कि उन्हे किस आरोप के तहत रोका जा रहा है। वह दिवंगत पत्रकार के परिजनो से संवेदना व्यक्त करने जा रहे हैं। कुछ देर तक बहस करने के बाद आखिरकार उन्हे पुलिस वाहन में बैठाकर अज्ञात स्थान की ओर भेज दिया गया। 
अजय कुमार लल्लू के काफिले में पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज यादव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष तरुण पटेल, लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद त्रिपाठी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। इससे पहले सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्रकार की हत्या को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा था कि योगी सरकार की रफ्तार से दोगुनी स्पीड पर अपराधी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बलिया फेफना कस्बा में सहारा न्यूज चैनल के संवाददाता रतन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनो से संवेदना व्यक्त करते हुये दस लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।