UP : मेरठ में जनसभा के लिए ओवैसी को नहीं मिली मंजूरी, धरी रह गईं AIMIM की सभी तैयारियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : मेरठ में जनसभा के लिए ओवैसी को नहीं मिली मंजूरी, धरी रह गईं AIMIM की सभी तैयारियां

मेरठ के पुलिस-प्रशासन ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रदेश का रुख कर दिया है। इसी के मद्देनजर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज मेरठ में रैली करने वाले थे। लेकिन पुलिस-प्रशासन की मंजूरी नहीं मिलने के बाद एआईएमआईएम की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देकर रात में टेंट और अन्य सामान हटाने का काम शुरू किया,जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी थाने में धरना पर बैठ गए। बाद में पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत कराया तथा सभा के लिए कोई अन्य जगह चिह्नित करने की बात पर देर रात सहमति बनी।

आजमगढ़ : सपा-बसपा के गढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि नौचंदी मैदान पर जनसभा के लिए पार्टी कार्यकर्ता अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दे पाए और न ही नगर निगम ने इसके लिए मंजूरी दी है, इसलिए नौचंदी मैदान में जनसभा की अनुमति नहीं दी गई। यदि अन्य स्थान पर पार्टी सभा आयोजित करना चाहे तो इसकी अनुमति पूर्व में ले, लेकिन कानून व्यवस्था प्रभावित न हो यह देखकर ही अनुमति प्रदान की जाएगी।
वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि यह सब राजनीतिक दबाव के चलते किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को जनसभा से दिक्कत थी तो यह बात पहले बतानी चाहिए थी कि यहां कोई सभा नहीं होगी,जब पार्टी ने सारी तैयारी कर ली और पोस्टर-बैनर तक लगा दिए गए,तब कहा जा रहा है कि जनसभा नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।