उन्नाव कांड: पीड़िता की कार की टक्कर को ADG ने बताया दुर्घटना, कहा- मामले की गहराई से कराई जा रही है जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव कांड: पीड़िता की कार की टक्कर को ADG ने बताया दुर्घटना, कहा- मामले की गहराई से कराई जा रही है जांच

अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि उन्नाव के पुलिस अधीक्षक को घटना से जुड़े सभी पहलुओं

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे की शुरुआती जांच में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाए जाने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि अगर पीड़िता के परिजन आग्रह करते हैं तो सरकार इस ‘दुर्घटना’ की सीबीआई जांच कराने को तैयार है। 
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अगर पीड़िता की मां या अन्य कोई रिश्तेदार आग्रह करता है तो राज्य सरकार रविवार को रायबरेली में हुई दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है। 
1564395631 up dgp op singh
इस बीच, लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्नाव के पुलिस अधीक्षक को घटना से जुड़े सभी पहलुओं और हादसे को लेकर लड़की के परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लगता है और इसमें अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी के सुबूत नहीं मिले हैं। बहरहाल, पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है। 
कृष्णा ने बताया कि कथित बलात्कार पीड़िता को कुल नौ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस अफसरों को बताया है कि रविवार को लड़की और उसके परिजन ने कार में जगह ना होने की बात कहकर किसी भी सुरक्षाकर्मी को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया था। बहरहाल, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। 
उन्होंने कहा कि जहां तक परिवार को धमकी दिए जाने की बात है तो उसे पहले ही सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है। बहरहाल, धमकी की शिकायतों और उस पर हुई कार्रवाई की जांच की जा रही है। कृष्णा ने बताया कि इस मामले में तहरीर आज ही दी गई है, जिस पर मुकदमा लिखा जा रहा है। 
राजीव कृष्ण ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि ड्राइवर, क्लीनर और मालिक (ट्रक के) कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव बलात्कार मामले में आरोपी और उसके साथियों की संख्या) के साथ मेल खाते हैं या नहीं।
पीड़िता की मां ने दुर्घटना को बताया साजिश 

1564395686 unnao case
इस बीच, लड़की की मां का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्‍या कराने की साजिश थी। उन्‍होंने बलात्‍कार कांड में भाजपा विधायक सेंगर के साथ सह अभियुक्‍त शशि सिंह के बेटे और गांव के एक अन्‍य युवक पर पूर्व में धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे दोनों अक्‍सर जान से मारने की धमकी देते थे। 

पीड़िता से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल
इसके पूर्व, दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लड़की और उसके परिजन से लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में मुलाकात की। स्वाति ने बताया कि उन्होंने लड़की से मुलाकात की है और उसने तथा उसके परिजन ने उसकी हत्या की साजिश के तहत वह हादसा कराए जाने का इल्जाम लगाया है। 
उन्होंने कहा कि वह उस लड़की को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगी। वह दोनों मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली ले जाना चाहती हैं। दोनों मरीजों के परिजन से बात की जा रही है। साथ ही अन्‍य प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। इलाज का पूरा खर्च दिल्‍ली राज्‍य महिला आयोग उठाएगा। स्‍वाति ने यह भी कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय को बलात्‍कार कांड का संज्ञान लेते हुए 15 दिन के अंदर सेंगर को सजा सुनाई जानी चाहिए। 
1556031816 swati maliwal
उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में पूरे उत्‍तर प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है। इधर, लखनऊ के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार दोनों घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। पीड़िता और उसके वकील इस समय केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। 
गौरतलब है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार से रविवार को मुलाकात करने जा रही थी। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गयी थी। इस हादसे में लड़की की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 
वहीं, हादसे में घायल कार सवार चाची को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल वकील की हालत बेहद नाजुक है और वह ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, विधायक सेंगर पर आरोप लगाने वाली लड़की भी घायल हुई है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। इस लड़की ने वर्ष 2017 में उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है और इस वक्त सेंगर जेल में हैं। 
मामले पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया की व्यक्त
इस बीच, इस मामले पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि यह पीड़िता को मारने की साजिश हो सकती है। उन्होंने प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की। 
बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा, ”उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है, जिसमें उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वयं और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं।” उन्होंने कहा, ”उच्चतम न्यायालय को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।” 
1564395750 mayawati tweet
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दुर्घटना चौंकाने वाली है। उन्होंने सवाल किया कि आरोपी विधायक अभी भी भाजपा में क्यों हैं। पीडि़ता की सुरक्षा में ढिलाई क्यों बरती गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।