उत्तरप्रदेश पुलिस की दंगाइयों पर कार्रवाई,अबतक 227 लोगों को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तरप्रदेश पुलिस की दंगाइयों पर कार्रवाई,अबतक 227 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विभिन्न जिलों में हुई हिंसा के सिलसिले में

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विभिन्न जिलों में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तरप्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि इसमें प्रयागराज के  68, हाथरस के 50, सहारनपुर के 48, अंबेडकरनगर के  28, मुरादाबाद के 25 और फिरोजाबाद के 8  लोग शामिल हैं।
जानिए किन जगहों पर हुआ था बवाल 
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जिलों से नमाज के बाद नारेबाजी की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की थी। पुलिस के मुताबिक लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई थी।जबकि  नेहरू बाजार इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, वही  देवबंद में भी नमाज के बाद मदरसे के कुछ छात्रों ने पोस्टर—बैनर लेकर नारेबाजी की थी।
पहले भी जुमे की नमाज के बाद भड़की थी, हिंसा 
तीन जून को भी जुमे की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग दुकानों को बंद कराने का प्रयास कर रहे थे उस दौरान भी ईंट-पत्थर फेंके गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।