मुस्लिम होने की वजह से आजम पर हुई कार्रवाई : अब्दुल्ला खां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुस्लिम होने की वजह से आजम पर हुई कार्रवाई : अब्दुल्ला खां

अब्दुल्ला खां ने कहा, चुनाव आयोग ने हम पर एकतरफा कार्रवाई की है। मेरे पिता ने जया प्रदा

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां पर प्रतिबंध लगाए जाने पर उनके बेटे अब्दुल्ला खां ने कहा कि चुनाव आयोग ने मुस्लिम होने के कारण उनके पिता के प्रचार पर रोक लगाई है। रामपुर की स्वार सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला ने कहा कि आयोग ने उन पर चुनाव प्रचार से सिर्फ इसलिए रोका है, क्योंकि वह मुस्लिम हैं।

उन्होंने कहा, ”चुनाव आयोग ने हम पर एकतरफा कार्रवाई की है। मेरे पिता ने जया प्रदा पर बयान नहीं दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने सफाई का मौका तक नहीं दिया। मैं जानता हूं कि आयोग ने मोदी को खुश करने के लिए बैन लगाया है।”

Azam Khan

अब्दुल्ला ने कहा कि प्रतिबंध लगाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था। सही प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया गया। प्रतिबंध लगाने से आजम की तहरीक (आंदोलन) कमजोर नहीं होगी, बल्कि और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा, ”हम सब आजम खां हैं, आजम 40 साल से रामपुर की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था, इसलिए चुनाव आयोग की कार्रवाई अनुचित है। आयोग ने सफाई देने का मौका तक नहीं दिया।”

आजम खां ने एक रैली के दौरान बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। उनके बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटों की रोक लगाने का आदेश दिया है। अब आजम तीन दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।