यूपी के लखनऊ मे कार में लटका रहा शख्स नीचे गिरते ही हो गई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के लखनऊ मे कार में लटका रहा शख्स नीचे गिरते ही हो गई मौत

यूपी के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एसयूवी ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी।

यूपी के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एसयूवी ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। इसके बाद रिक्शा चालक उछलकर खिड़की पर लटक गया लेकिन एसयूवी नहीं रूकी और उसे लटकाते हुए तेज रफ्तार से कार चलती रही थोड़ी दूर जाकर रिक्शा चालक सड़क पर गिरा और मौत हो गई।
एसयूवी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया
हादसे के बाद जब छानबीन की गई तो जिस कार से हादसा हुआ वो कार गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है और रिक्शा चालक का नाम जीतू बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसयूवी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक घटना स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है।
सीसीटीवी भी सामने आया
 इस स पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।  इस फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक एसयूवी में लटका हुआ है। और कार चालक कार रोकने की बजाए 150 मीटर तक रिक्शा चालक को लटकाकर घूमाता है। कुछ दूर पर रिक्शा चालक सड़क पर ही गिर जाता है।  जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले जाती हैं जहां उसकी मौत हो गई।  इसलिए  पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
हॉस्पिटल में रिक्शा चालक की मौत
वहीं रिक्शा चालक की मौत  के बाद  उनके मामा गुड्डू का कहना है कि अगर जीतू को समय पर इलाज मिल जाता  तो उसकी जान बच जाती वह सड़क पर घायल पड़ा रहा। लेकिन कोई भी उसे हॉस्पिटल लेकर नहीं पहुंचा।  बता दें  रिक्शा चालक जीतू  सरबाग का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि शनिवार को इस हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद घायल जीतू को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।