UP : बलिया में वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक, एक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : बलिया में वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक, एक ने स्वास्थ्यकर्मी को उठाकर पटका

उत्तर प्रदेश के बलिया में टीकाकरण को लेकर ऐसा भय देखने को मिला जो लोगों को हंसने पर

कोरोना महामारी के खिलाफ देश में जारी टीकाकरण को लेकर अब लोग ज्यादा जागरूक हो रहे है, वहीं कुछ लोगों में टीके को लेकर अब भी भय व्याप्त है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया में टीकाकरण को लेकर ऐसा भय देखने को मिला जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर दे। 


दरअसल, बलिया से दो वीडियो सामने आए है। एक वीडियो में एक नाविक टीका नहीं लगवाने की जिद्द करते हुए वैक्सीनेशन टीम के एक सदस्य से उलझ गया। इतना ही नहीं उसने कर्मी को पटकी तक दे दी। इतना ही नहीं वैक्सीनेशन टीम से कोई उसके पास जाता तो वह कभी नाव पर चढ़ जाता तो कभी तेज दौड़ लगाते हुए दूर भाग खड़ा होता। स्वास्थ्य कर्मी ने इस दौरान युवक को समझाने की तमाम कोशिशें की।


वहीं दूसरा वायरल वीडियो जिले के रेवती थाना क्षेत्र का है। इस वीडियो में एक व्यक्ति टीके से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से व्यक्ति को समझाकर नीचे उतारा और कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई। बलिया के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।