UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 11 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP के इटावा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 11 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। जिसमें डीसीएम में सवार 11 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल श्रद्धालुओं में अधिक गंभीर होने पर आठ को सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है। सभी श्रद्धालु आगरा जिलें में स्थित पिनाहट के रहने वाले है। खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल के घर पर सात माह पहले बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ लखना कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे।
1618062029 itawa accident
डीसीएम आगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के सामने अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे स्थित 20 फिट गहरी खाई में जाकर पलट गई। डीसीएम पलटने से उसने सवार सभी महिला पुरुष श्रद्धालु दब गए और चीख पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस का कहना है कि डीसीएम में सवार सभी लोग लखना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। पुलिस मरने वालों की शिनाख्त करने में जुटी है। हादसे का कारण वाहन का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।