एक युवती को फोन चार्जिंग पर लगाना पड़ा भारी,करंट से हो गई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक युवती को फोन चार्जिंग पर लगाना पड़ा भारी,करंट से हो गई मौत

आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में फोन लोगों को लिए बेहद जरुरी हो चुका है। फोन पर लोग काफी

आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में फोन लोगों को लिए बेहद जरुरी हो चुका है। फोन पर लोग काफी व्यस्त रहते है और काफी समय वो इसी के साथ  बिताते है। लेकिन फोन एक तरफ आपको कई सुविधाएं दे रहा है लेकिन दूसरी तरफ सुविधाएं देने वाला फोन आपकी जान भी ले रहा है। एसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकी उत्तर प्रदेश के बांदा में एक मासूम ने मोबाइल चार्जिंग लगाया इसी दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल एक युवती पर मौत ने तब दस्तक दे दी जब वो फोन को चार्जिंग पर लगा रही थी। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मोबाइल चार्जिंग लगाना उसके लिए इतना भारी पड़ जाएगा कि उसकी मौत हो जाएगी। वो  मोबाइल को चार्जिंग पर लगा रही थी तभी उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई।
बोर्ड स्विच कर चार्जिंग पर लगा रही थी युवती
 पूरा मामला बांदा जिले के अतर्रा थाना इलाके के महोतरा गांव से सामने आया है।   जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले राजेश की 16 वर्षीय बेटी दीपिका ने क्लास 10 के एग्जाम दिए थे। वह परीक्षा में अच्छे नंबरों के साथ पास भी हुई थी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
बीते गुरुवार को उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया था इसी दौरान हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि पहले उसने बोर्ड स्विच किया और फिर मोबाइल चार्जिंग लगाया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई वह काफी झुलस गई। परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर भागे।  मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।