UP में 9 IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार बने ADG लॉ एंड ऑर्डर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में 9 IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार बने ADG लॉ एंड ऑर्डर

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अब रमाशास्त्री की जगह अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पद

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। तो दूसरी ओर राज्य में तबादलों का सिलसिला भी जारी है। मंगलवार को सरकार ने पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 9 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पी. वी. रमाशास्त्री को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। वह यहां प्रभारी महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगे।
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अब रमाशास्त्री की जगह अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पद संभालेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) अंजू गुप्ता को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। वह लक्ष्मी सिंह का स्थान लेंगी, जिन्हें लखनऊ क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया है। वह एल. वी. एंटनी देवकुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें सीबीसीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है।
तैनाती की प्रतीक्षा कर रही नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर भेजा गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अफसर राजीव सब्बरवाल को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) बी. के. सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. के. भगत को गृह विभाग में सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।