सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले, जानें मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले, जानें मामला

सपा के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। रामपुर जिला प्रशासन

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खां को भू-माफिया घोषित कर दिया है। अब कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ  81 मामले दर्ज हैं। 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा ने बताया, “सपा सांसद पर कुल 81 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं। इनमें एक मामला जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का भी शामिल है।”
उन्होंने बताया कि आजम पर रामपुर में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे के अलावा भैंस, किताब, व बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसके साथ ही वह पानी और बिजली चोरी के आरोप में भी फंस गए हैं। उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के रिसॉर्ट हमसफर में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है। इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिसार्ट की बिजली काट दी गई है। 
इसके अलावा नलकूप चालक कल्बे अली को निलंबित कर दिया गया है। चकरोड की जमीन मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को देने के मामले में कानूनगो महिपाल सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है। सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं। इनसे पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है। 
रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है। इसके बाद डीएम के आदेश पर सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को रिसॉर्ट में छापा मारा। जहां शिकायत सही पाई गई। 
जिलाधिकारी ने बताया, “रिसॉर्ट के अंदर दो नलकूप लगे हैं। एक खेतों की सिंचाई के लिए है और दूसरा पानी की टंकी के लिए। टंकी गांव के लिए बनी है लेकिन, ग्रामीणों को पानी नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह सिंचाई के लिए लगे नलकूप से सिर्फ आजम के खेतों की सिंचाई हो रही है।” 
बिजली विभाग के जेई भीष्म कुमार तोमर ने बताया, “रिसॉर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन आजम की पत्नी के नाम है। इसके बाद भी खंभे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके लिए शहर कोतवाली में तजीन फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।