पिता पर भारी पड़ी 8 साल के बेटे की बाइक सवारी, पुलिस ने काटा 30 हजार रुपये का चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिता पर भारी पड़ी 8 साल के बेटे की बाइक सवारी, पुलिस ने काटा 30 हजार रुपये का चालान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 8 साल के बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 8 साल के बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक पर यह 8 साल का लड़का घर-घर जाकर दूध दे रहा है। पुलिस ने जैसे ही वीडियो देखा उसने लड़के के पिता के नाम पर 30 हजार रुपए का चालान ही काट दिया। 
1569923881 8 year old boy riding bike
बता दें कि नए ट्रैफिक नियामें के अनुसार सड़क पर अगर नाबालिक बच्चा वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है ताे गाड़ी के मालिक का कम से कम 25 हजार रुपए का चालान होगा। इतना ही नहीं गाड़ी मालिक को 3 महीने की सजा भी होगी। बता दें कि 8 साल का लकड़ा जो बाइक चला रहा था काकोरी के एक दूध कारोबारी के नाम पर वह बाइक है। 
1569923991 8 year old boy biker
इस बच्चे का वीडियो ट्विटर पर ऋषभ सिंह नाम के एक यूजर ने बनाकर सीएम से लेकर आला पुलिस अधिकारियों को टैग करके शेयर किया था। डीजीपी ओपी सिंह ने इस वीडियो को अपने संज्ञान में लिया और लखनऊ पुलिस इसके बाद सक्रिय हुई। बाइक मालिक की तलाश में पुलिस जुट गई। बाइक नंबर के आधार पर एसपी ने जल्द से जल्द ई-चालन कर दिया। 
1569923959 8 year old boy biker
इस मामले पर एसपी ट्रैफिक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते मंगलवार को शेयर किया गया। नए चालान प्रक्रिया के तहत बाइक नंबर के आधार पर 11500 रुपए का शमन शुल्क पुलिस ने कर दिया। इसके अलावा नए नियमों के अनुसार, नाबालिग के बाइक चलाने और मालिक पर धारा भी लगा दी गई है। अब इसको कोर्ट ही सुलझाएगा। साथ ही मालिक पर तीस हजार का जुर्माना और सजा भी पुलिस ने लगा दी है। 
1569924192 biker
कोर्ट में जज को नाबालिक के बाइक चलाने का केस भेजा जाएगा। इससे पहले एक होटल की कार का फर्राटा भरते समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में 18 हजार तक का चालान किया गया था। बता दें कि एक अभिनेता के वाहन को यह कार स्कॉट कर रही थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।