जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मथुरा में 77 किलोग्राम गांजा बरामद, लग्जरी कार जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मथुरा में 77 किलोग्राम गांजा बरामद, लग्जरी कार जब्त

जीरो ड्रग्स अभियान की घोषणा के अगले ही दिन मथुरा पुलिस ने 77 किलोग्राम गांजा जब्त किया है,

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस को जीरो ड्रग्स अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जीरो ड्रग्स अभियान की घोषणा के अगले ही दिन मथुरा पुलिस ने 77 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये तक आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस एक लग्जरी कार के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 
मथुरा के SSP अभिषेक यादव ने बताया कि मथुरा में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें लोगों से कहा गया है कि ड्रग्स से संबंधित सूचना हमें बताई जाए और पुलिस द्वारा यह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इसी क्रम में पुलिस और SOG टीम को जानकारी मिली और हमने 4 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
1663409878 mathura ssp
उन्होंने कहा, इनके पास से 77 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, एक कार जब्त की गई है। इस गाड़ी से सभी सामान को ये छुपाकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे। इसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रूपए है। कार से गांजे के करीब दो किलोग्राम वजनी 29 पैकेट, करीब एक किलोग्राम वजनी चार पैकेट, करीब 500 ग्राम बजनी 30 पैकेट बरामद हुए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।