मध्यप्रदेश की सीमा वेतवा नदी पर बने सुकवा-ढुकवां बांध को पार कर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दाखिल हुये 75 मजदूरों को 14 दिन के लिये क्वारंटीन कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण मजदूरों को जिले की सीमा में नही आने दिया जा रहा है, इसलिये परेशान होकर मजदूरों ने सुकवा-ढुकवां बांध में पानी के कम भराव से जिले की सीमा में प्रवेश कर लिया।
पुलिस प्रशासन ने सूचना मिलते ही 45 मजदूरों को थाना पूराकलां क्षेत्र के हंसार कलां के स्कूल में और 40 को कोतवाल तालबेहट क्षेत्र के ग्राम सेरवास के स्कूल में 14 दिनों के लिये क्वारंटीन कर दिया। सभी के सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं।उनके खान-पान की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।