आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 34 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 34 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 7 लोगों की मौत 34 लोग घायल हुए है। टक्कर इतनी भीषण थी की बस, ट्रक के अंदर घुस गई है। फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के पास एक बस, ट्रक के अंदर जाकर घुस गई। इस टक्कर के कारण 7 यात्र‍ियों की मौत हो गई और 34 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था क‍ि आगे से बस के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर हर जगह घायलों की चीख-पुकार नजर आ रही थी।

बाबा साहेब का अपमान करने वालों का चुनाव प्रचार कर रही हैं मायावती : योगी

शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निजी बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास यह बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

Mainpuri1

वहीं ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। बस में फंसे कई लोगों को उन्होंने बाहर निकाला। इस बीच सूचना पाकर आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर राहत कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।