आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे समेत 5 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे समेत 5 की मौत

घायलों में एक बच्चे समेत दो की हालत गंभीर है जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट है। गंभीर

उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बस में सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 35 से 40 लोग घायल हैं। फतेहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार एक बस बिहार से जयपुर जा रही थी। 
बस फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 35 से 40 लोग घायल हो गये। घायलों में एक बच्चे समेत दो की हालत गंभीर है जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट है। गंभीर रुप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 
1561698773 agra2
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। प्रभात कुमार ने बताया, ‘हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 27 के पास हुआ। सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। माइलस्टोन 27 के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। 

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

जिससे यह हादस हो गया और पांच लोग की जान चली गई। जबकि बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए।’ उन्होंने बताया कि घायलों को आगरा के अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। वहीं हादसे के बाद बस और ट्रक चालक फरार हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।