49 बच्चे मिड डे मील का खाना खाने के बाद हुए बीमार, 18 बच्चों को भेजा गया हॉस्पिटल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

49 बच्चे मिड डे मील का खाना खाने के बाद हुए बीमार, 18 बच्चों को भेजा गया हॉस्पिटल

फ़िरोज़ाबाद में कुल 49 और छात्र छात्राओं की तबीयत मिड डे मील खाना खाने और पानी पीने के

फ़िरोज़ाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय की लापरवाही इसका असर देखने को मिली कि 49 छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। 
18 छात्र छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
 UP के फ़िरोज़ाबाद में 18 छात्र छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज में भर्ती कराया गया तो वहीं बाक़ी छात्र छात्राओं को घर भेजा गय। जानकारी के लिए बता दें कि कुल 49 और छात्र छात्राओं की तबीयत मिड डे मील खाना खाने और पानी पीने के बाद बिगड़ गई।
छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर फैला अफरा तफरी का माहौल 
जैसे ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो गाँव में अफरा तफरी का माहौल फैल गया उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की तबीयत खराब इस क़दर हुई क्यों की उल्टियां नहीं रुक रही थी जिसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बच्चों को ड्रिप चढ़ाई । 
बीमार छात्रा  का बयान
इस पर बीमार छात्रा का कहना था कि सभी बच्चों ने खाना खाया था और उसके बाद टंकी का पानी पिय। जिसके बाद से उनकी तबियत इस क़दर ख़राब हुई कि उन्हें अस्पताल आना पड़ा।जहाँ छात्र छत्राओं को ड्रिप चढ़ाई गयी।  सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची 
इस मामले पर शिकोहाबाद के SDM का कहना है कि सूचना मिलते ही बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ बच्चों का इलाज जारी है फिलहाल सोचने वाली बात ये है कि आख़िर बच्चों की तबीयत खाना खाने के बाद क्यों बिगड़ी अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पर जांच पड़ताल के बाद क्या कार्रवाई की जाती है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।