उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 4412 नये मरीज सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 382835 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5517 हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57086 है जबकि 320232 रोगी ठीक हो गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक लाख 56 हजार नमूनों के परीक्षण किये गये और अबतक प्रदेश में कुल 94 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।