प्रयागराज में 4 युवक कर रहे थे तिरंगे पर नाश्ता, पता चलने पर पुलिस ने उठाया सख्त कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रयागराज में 4 युवक कर रहे थे तिरंगे पर नाश्ता, पता चलने पर पुलिस ने उठाया सख्त कदम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ युवकों के तिरंगे पर नाश्ता रखकर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ युवकों के तिरंगे पर नाश्ता रखकर खाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने तिरंगे का अपमान किए जाने पर  4 लोगों को गिरफ्तार किया है।  इन चारों आरोपियों का नाम कुलदीप केसरवानी, तैयब अंसारी, नन्हे कुरैशी और संजय है। इन चारों आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज के होलागढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई किया है। 
 कब हुई ये घटना ?
यह घटना 15 अगस्त की है जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था उसी दौरान यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे देखकर लोग काफी भड़क गए थे। वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस पर कुछ लोग ध्वजारोहण के बाद तिरंगे पर नाश्ता खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तस्वीर के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भड़क गए थे और उन्होंने थाने में 4  लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी।  
तिरंगे पर परोसा गया नाश्ता
यह पूरा मामला होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार में स्थित एक मदरसे गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम का बताया जा रहा है।  यहां पर वायरल हुई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि टेबल पर तिरंगा बिछाकर उस पर नाश्ता परोसा गया है, जिसके बाद इस कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। तस्वीर के वायरल होने पर स्थानीय लोगो  ने प्रदर्शन किया।  जब पुलिस  को इस मामले के बारे में  पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची है। और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मामले को तूल पकड़ता देखकर मदरसा संचालक और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 
वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपनी सफाई पुलिस को देते हुए कहा है कि “वो राष्ट्रीय ध्वज नहीं था।  जो तिरंगा मेज पर बिछा हुआ था, उस पर चक्र नहीं बना हुआ था. इसलिए ये राष्ट्रध्वज का अपमान नहीं है. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच में जुट गई हैं” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।