नोएडा में आठवें फ्लोर से गिरकर 4 साल के मासूम की मौत, आधे घंटे बाद घरवालों को चला पता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा में आठवें फ्लोर से गिरकर 4 साल के मासूम की मौत, आधे घंटे बाद घरवालों को चला पता

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में 4 साल के बच्चे की 8वें फ्लोर की बालकनी से

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में 4 साल के बच्चे की 8वें फ्लोर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह 5.45 बजे की है। घटना के समय बच्चे के मां-बाप और बहन सो रहे थे। बच्चे के गिरने के बाद भी परिवार को नहीं पता चला। सुबह टहलने निकले लोग और सिक्योरिटी गार्ड बच्चे को लेकर अस्पताल गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
परिवार हाइड पार्क सोसाइटी के क्यू टावर के 8वें फ्लोर पर रहता था। उनका बेटा अक्षत चौहान 4 साल का था और बेटी 8 साल की है। परिवार के लोगों ने बताया कि बेटे को सुबह उठकर घर में घूमने की आदत थी। बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था। जिससे वो बाहर निकल गया। वहां ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से वो नीचे गिर गया। जमीन पर गिरने की आवाज आने पर ग्राउंड फ्लोर के लोग बाहर आए। इसके बाद सोसाइटी के अन्य लोग और सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे।
करीब आधे घंटे बाद परिवार को पता चल सका। इसके बाद बच्चे को पहले मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया। वहां से कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बच्चे के मृत घोषित कर दिया। जिस बालकनी से बच्चा गिरा, उसमें लगी रेलिंग 4.5 फीट की है। रेलिंग में गैप भी काफी है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चा इसी रेलिंग के बीच से गिरा होगा। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।