उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,336 नए केस, 77 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,336 नए केस, 77 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 से 77

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 77 मौतें होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,585 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं जबकि लखनऊ में 12 लोगों की मृत्यु हुई।
बुलेटिन के अनुसार बलिया में छह, प्रयागराज में पांच, वाराणसी में तीन, भदोही, फिरोजाबाद, संभल, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, संत कबीर नगर, अयोध्या, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और गोरखपुर में दो-दो लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात और बलरामपुर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 4,336 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 514 मरीज लखनऊ से हैं। वहीं गोरखपुर में 267, कानपुर नगर में 261, प्रयागराज में 175, गाजियाबाद में 156, वाराणसी में 148, कुशीनगर में 137 और बरेली में 130 नए मामले सामने आए हैं। आज दिन में अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ) अमित मोहन प्रसाद ने बताया था,‘‘कुल 1, 09, 607 लोग संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। 
प्रदेश में फिलहाल 50, 242 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 25, 008 लोगों को अपने घर पर ही पृथक-वास में रखा गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘निजी चिकित्सालयों में 1719 लोगों का सशुल्क इलाज चल रहा है जबकि 283 लोग सेमी पेड व्यवस्था यानी एल-1 प्लस कैटेगरी की सुविधा के तहत होटलों में इलाज करा रहे हैं।’’
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 93, 774 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल 39, 66, 848 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को ही पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,239 पूल लगाये गये, जिनमें से 387 में संक्रमण की पुष्टि हुई। दस-दस नमूनों के 155 पूल लगाये गये, जिनमें से 20 संक्रमित निकले। प्रसाद ने बताया कि सर्विलां  का कार्य निरंतर जारी है। कुल 61, 081 इलाकों में सर्विलांस का कार्य किया गया है और अब तक 1, 78, 65, 534 मकानों में 8, 98, 21, 477 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का प्रभावी उपयोग हो रहा है। इसके माध्यम से जिन लोगों को एलर्ट आये, उनमें से 9, 17, 330 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन किया जा चुका है। प्रसाद ने बताया कि ‘ई संजीवनी पोर्टल’ का भी उपयोग कर लगातार विभिन्न जिलों के लोग परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। इसके जरिए बिना घर से निकले दवाइयां भी मरीज को बता दी जाती हैं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा, ”हम लोगों ने आज एक विज्ञापन दिया है, जिसमें निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ फिजीशियनों से अनुरोध किया गया है कि वे अगर कोरोना से संघर्ष में सहयोग देना चाहते हैं तो अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वे चाहें तो कोविड अस्पताल एल-2 एवं एल-3 में 15 दिन की सेवा दे सकते हैं।” उन्होंने बताया कि ऐसे डॉक्टरों को तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी, उन्हें मानदेय दिया जाएगा और उनका बीमा भी होगा। प्रसाद ने कहा, ”विधानसभा का सत्र भी 20 अगस्त से प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सभी विधायकों की कोविड19 जांच की व्यवस्था की जा रही है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।