3 दिन की नवजात को बच्चों के झगड़े के चलते जमीन पर फेंका,हो गयी मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3 दिन की नवजात को बच्चों के झगड़े के चलते जमीन पर फेंका,हो गयी मौत

हाल ही में सीतापुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो बच्चों के

हाल ही में सीतापुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो बच्चों के मामूली से विवाद के पीछे तीन दिन की नवजात बच्ची को पटककर उसको जान से मार दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ बच्ची को लकर सीएचसी महमूदाबाद पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने नवजात का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
घर की महिलाएं बच्चों के झगड़े के लिए कूदी
यह पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। गांव में कुछ बच्चे साथ में खेल रहे थे। इस बीच बच्चों के बीच आपस में मारपीट होने लग। मारपीट की बात जब बच्चों ने अपने घर पर जाकर बताई तब घर की महिलाएं बाहर निकलकर आ गई और इन्होंने आपस में मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में इस कदर खोए हुए महज तीन दिन की नवजात बच्ची को किसी ने उसकी गोद से छीनकर जमीन पर पटक डाला,जिससे की बच्ची की मृत्यु हो गई।  गांव वालों ने कैसे न कैसे करके इस मामले को शांत कराया और फौरान इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। 
वहीं इस पूरे मामले पर एएसपी महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि बच्चों जब खेल रहे थे तब इनके बीच आपस में मारपीट हो गई,लेकिन यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि यहां पर महिलाएं आपस में खुद ही लडऩा शुरू हो गई और इसी बीच किसी ने नवजात बच्ची को उसकी मां के हाथ से छीनकर नीचे पटक दिया,जिससे बच्ची की मौत हो गई। अब इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।