उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है इस मामले में अब तक पुलिस ने दो अपराधियों का एनकाउंटर भी कर दिया है। इतना ही नहीं यूपी पुलिस ने अतीक के गुर्गों के घरों के घरों को बुल्डोजर से गिरा दिया है। मामला यहीं तक नहीं थमा है यूपी पुलिस ने अब अतीक के बेटे असद और उनकी पत्नी पर ईनाम रखा गया है। अतीक अहमद का बेटा असद और उनकी पत्नी उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है इसलिए शाइस्ता प्रवीन पर पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम रखा गया और बाकि आरोपियों पर 25 लाख का ईनाम रखा गया है।
अतीक के पांच बेटे हैं
ईनाम घोषित करने के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है।अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है। हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं। हत्याकांड के पहले से ही अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद हैं। अतीक के पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में बंद है। वहीं तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार है। जिसकी तलाश लगातार की जा रही है।
अतीक के दो बेटे गायब
वहीं चौथे और पांचवें बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद का भी अता-पता नहीं है।अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा है कि दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं। हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन अब पुलिस उन्हें ही गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिक बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद को पेश करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी डाली हुई है। इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में 13 मार्च को सुनवाई करेगा । शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटों को हाजिर करने की मांग की है। आरोप है कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया है। वहीं पुलिस का दवा है कि उन्हे बाल संरक्षम ग्रह में रखा गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है शाइस्ता
पूरे मामले की बात करें तो 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, के 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था। इसक बाद से ही योगी सरकार इन सभी को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है।