UP : सहारनपुर में कोरोना संक्रमित महिला के सुसाइड केस में 2 डॉक्टर निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : सहारनपुर में कोरोना संक्रमित महिला के सुसाइड केस में 2 डॉक्टर निलंबित

नकुड़ क्षेत्र के नारायणपुर गांव की रहने वाली कोरोना संक्रमित कौशल देवी को घटना से दो-तीन दिन पहले

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में कोरोना संक्रमित महिला मरीज के सुसाइड मामले में राजकीय मेडिकल कालेज के दो डॉक्टरों को निलंबित किया गया है। महिला ने 30 जून की शाम मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इस घटना की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर अनिल सिंह को पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी ने आज बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया चार डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। 
उन्होंने दो डाक्टरों को निलंबित कर दिया और दो को चेतावनी देकर घटना से सबक लेने को कहा है। गौरतलब है कि नकुड़ क्षेत्र के नारायणपुर गांव की रहने वाली कोरोना संक्रमित कौशल देवी को घटना से दो-तीन दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 
वार्ड ब्वाय और नर्स के अनुसार महिला जल्दी ही स्वस्थ हो गई थी और अपने घर जाने की और बच्चों को अस्पताल में बुलाने की मांग कर रही थी। जिसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अनसुना कर दिया था। उसके बाद 30 जून की शाम महिला मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली थी। प्राचार्य डा. त्रिवेदी ने इस प्रकरण की विभागीय जांच भी कराई जिसमें चार चिकित्सक दोषी पाए गए, दो के प्रति प्राचार्य ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जबकि दो के आचरण को नजरंदाज कर दिया और कोई भी कार्रवाही नहीं की। जिलाधिकारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच कराने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।