लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के बाहर स्थित दो ATM में लगी आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के बाहर स्थित दो ATM में लगी आग

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पीएनबी और इंडियन बैंक के एटीएम में आग लग गई। आग से दोनों एटीएम की मशीनों को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी एटीएम के अंदर मौजूद नहीं था। और न ही किसी यात्री को कोई नुकसान हुआ। 
पीएनबी एटीएम के गार्ड ने बताया, “मैं बाहर बैठा था लगभग 6:40 के पास सुबह मैंने एसी के आगे आग लगी देखी। 2 फायर टेंडरों ने आग बुझाई। मैंने चौकी में भी इसकी जानकारी दे दी थी।” जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास लगी एटीएम मशीन में अचानक आग लग गई।

1597143977 atm

 
इस पर तुरंत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला नजर आता है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आग से एटीएम के अंदर रखे रूपये भी जल गये, इस पर एसपी यादव ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।