उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामलें की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 2487 हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामलें की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 2487 हुई

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस के 159 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही राज्य में

देशभर में लॉकडाउन जारी होने के बाद भी कोरोना वायरस के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37776 पहुंच चुकी है। जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1223 लोगों की मौतें हो चुकी है। तो वही उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2487 हो गई है।
प्रदेश में इस बीमारी से अबतक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण राज्य के 64 जिलों में फैल चुका है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 536, लखनऊ 222, गाजियाबाद 68, नोएडा 159, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 227, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 113, वाराणसी 61, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 17, मेरठ 113, बरेली 10, बुलंदशहर 54, बस्ती 32, हापुड़ 35, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फीरोजाबाद 137, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 9, सहारनपुर 202, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 6, मीरजापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 9, मथुरा 22, बदायूं 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर 23, अमरोहा 30, भदोही में 2, इटावा 3, कासगंज 2, संभल 19, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 27, मैनपुरी 7, गोंडा 3, मऊ 1, एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ में 41, श्रवास्ती 6, बहराइच 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या 1, जलौन 4, झांसी 9, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 1, सिद्घार्थ नगर 2, देवरिया में 2, महोबा में 2 लोग अब तक कोरोना पजिटिव मिले हैं।
कोरोना संक्रमण से 43 लोगों की अब तक मौत हो गई है। अभी तक 698 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि एल-1 से लेकर एल-3 तक के चिकित्सालयों की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है। संक्रमण रोकने के लिए जो भी सुरक्षा उपकरण हैं, वे जरूरत के अनुसार हर जगह उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।