यूपी में 13 हजार मुर्दे ले रहे थे पेंशन, जिलाधिकारी के आदेश के बाद हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में 13 हजार मुर्दे ले रहे थे पेंशन, जिलाधिकारी के आदेश के बाद हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। क्या आपने कभी मुर्दों को पेंशन लेते

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। क्या आपने कभी मुर्दों को पेंशन लेते हुए देखा है। इस बात को सुनकर आप सोच रहे होंगे की भला मुर्दे कैसे पेंशन ले सकते है  लेकिन यूपी के हरदोई  में एसा ही हुआ  है। यहां राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। जिसकी जांच में खुलासा हुआ की 13 हजार 803 मृतक स्वर्ग से पेंशन ले रहे थे।
इसके साथ ही 45 हजार 470 ऐसे लाभार्थी पाए गए, जो अपने पते पर ही नहीं रह रहे थे।  पूरे मामले को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों की पेंशन ब्लॉक कर दी गई है और सत्यापन होने के बाद ही पेंशन दी जाएगी। जानकारी के लिए बात दें हरदोई में 1 लाख 42 हजार 495 पेंशनर हैं। गड़बड़ी के बीच वृद्धावस्था पेंशन को लेकर जांच का कार्य समाज कल्याण विभाग ने 97 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।
 97 हजार 398 लोगों का सत्यापन किया जाएगा 
इसमें 97 हजार 398 लोगों का सत्यापन हो चुका है। दरअसल पेंशन धारकों का समय-समय पर सत्यापन कराया जाता है और इस बार आधार कार्ड से भी जांच की जा रही है। 3 महिने पहले ही पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समाज कल्याण विभाग को सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सत्यापन के दौरान ही चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस मामले को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया सत्यापन के दौरान 13 हजार 803 पेंशनर की मौत हो चुकी  है लेकिन उनके नाम पेंशन जा रही थी लेकिन अब उनके खातों पर रोक लगा दी है। 
हरदोई में लगातार हा रहे है हादसे 
वहीं हरदोई में लगातार हादसे हो रहे हैं। कोहरे की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसों के कारणों की जांच की जा रही है।पहला हादसा कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में मल्लावां संडीला मार्ग पर हुआ। वहीं दूसरा हादसा हरपालपुर थाना क्षेत्र में हुआ। और तीसरा हादसा अरवल थाना क्षेत्र में हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। और आगे की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।