चुनाव बीच यूपी में कोरोना के 13,830 नए मामले, 19 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव बीच यूपी में कोरोना के 13,830 नए मामले, 19 लोगों की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 13,830 नए मामले आए तथा 19 लोगों की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 13,830 नए मामले आए तथा 19 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।
संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 19,46,819 तथा मृतक संख्या 23,056 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 19 और लोगों की मौत हो गई। 
 लखनऊ व नॉएडा मे सर्वाधिक केस 
चंदौली में तीन, मथुरा मेरठ में दो-दो तथा कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, देवरिया, जालौन, सिद्धार्थनगर, बागपत तथा बलिया में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 2326 नए मामले लखनऊ में आए। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 968, मेरठ में 680, कानपुर नगर में 616 और गाजियाबाद में 591 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,2051 नमूनों की जांच की गई। वर्तमान में 93,757 उपचाराधीन मरीज हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।