दशहरे के दिन दोपहर दो बजे से देर रात तक नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दशहरे के दिन दोपहर दो बजे से देर रात तक नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

नोएडा में दशहरा के उपलक्ष पर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक विभाग ने कई मार्गों पर डायवर्सन किया है जो देर रात तक लागू रहेगा। इसीलिए अगर आप घर से निकल रहे हैं तो इन डायवर्शन पर जरूर ध्यान दें।दशहरा के मौके पर सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को ऑप्शनल रास्तों से निकलना होगा।

हैल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं
डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि दशहरा के दिन यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हैल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक, सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-10 और 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे। सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाईस मॉल की ओर वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।

चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा
सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब, रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी। सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की ओर नहीं आ सकेंगे। सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहन एडोब चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा
कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।कुछ मार्ग हैं जिनको वैकल्पिक मार्गों के रूप में रखा गया है जिनमें सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

स्टेडियम चौराहे की ओर वाहन सेक्टर-57 चौराहा
सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौराहे की ओर वाहन सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहे से जा सकेंगे। सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा, हरौला, झुंडपुरा होकर जा सकेगा।
सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौराहे से सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक होकर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।