Independence Day पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, राज्य में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Independence Day पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, राज्य में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश के अमर सपूतों का स्मरण करते हुए नमन किया और प्रदेशवाशियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष की अमृतकाल कार्य योजना हमारा इंतजार कर रही है। आज हम एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारी संस्कृति हमेशा ‘माता, भूमि, पुत्र और हम प्रतिज्ञा’ की रही है।
आजादी के 100 साल
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 100 साल होने पर हमें कैसा भारत चाहिए? इसके लिए एक संकल्प जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज कलाकारों ने भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की झांकी दिखाई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिल आज इसी रूप में संपन्न हो रहे हैं। इसी का परिणा है कि आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं  
धरती को मां के रूप में देखा  
सीएम योगी ने कहा कि हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है। हमने हमेशा धरती को मां के रूप में देखा है। हजारों वर्ष पुरानी परंपरा पर हम गौरव और गर्व महसूस करते हैं। सीएम ने कहा कि वेशभूषा और खान-पान सब अलग होने के बावजूद हम सब एक हैं। सीएम बोले कि इसका उदाहरण है, तमिलनाडु में पैदा हुआ इंसान उत्तर में देश की सीमा की रक्षा करते हुए बलिदान हो जाता है। इसलिए भारतीय विरासत की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।