बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवान पीछे हटने को तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की जांच अपने अंतिम पड़ाव पर है और 200 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें स्पोर्ट स्टाफ, खिलाड़ी, फेडरेशन से जुड़े लोग और अलग-अलग कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बयान दर्ज हुए हैं।इसी हफ्ते बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर हो सकती है।
फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को जरूर मिलना चाहिए
वहीं दूसरी ओर अब पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी पर सवाल उठाया है। बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ बहुत सबूत हैं।अब क्या चाहिए। कुरुक्षेत्र में मंच से किसानों को संबोधित करते बजरंग पुनिया ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को जरूर मिलना चाहिए।
राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं
इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने बृजभूषण के साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मुद्दा भी उठाया और कहा कि अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ। हम लोग बृजभूषण के खिलाफ अभी भी लड़ रहे हैं। पूनिया ने कहा किसानों से कहा कि हम जितने भी खिलाड़ी हैं, वो सब आपके साथ हैं. हम भी किसान के बेटे हैं। हम आपका दर्द समझते हैं. इसलिए आपका समर्थन देने आए हैं।