Wrestler Protest: दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती संघों को जारी किया नोटिस, बृजभूषण के खिलाफ जांच हुई तेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wrestler Protest: दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती संघों को जारी किया नोटिस, बृजभूषण के खिलाफ जांच हुई तेज

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने जो यौन

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने जो यौन शोषण के आरोप लगाए हैं उसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें अब मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को पत्र लिखकर वीडियो, फोटो आदि की जानकारी मांगी है।मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहलवानों ने आरोप लगाया है कि इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में हुए टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक हफ्ते के अंदर ही ये नोटिस भेज दिए गए थे। हालांकि, ये बात अभी सामने आई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज करने के एक हफ्ते के भीतर ही कुश्ती संघों को नोटिस भेज दिए थे और उनमें से कुछ का जवाब भी आ गया है। 
भारतीय कुश्ती संघ से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए
पांच देशों के कुश्ती संघों को नोटिस भेजकर सीसीटीवी फुटेज मंगाने की बात ऐसे समय में सामने आई है, जब 15 जून को दिल्ली पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। अब तक यौन उत्पीड़न के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 200 ससे ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। इन लोगों में पहलवान, कोच और रेफरी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। 
 सबूतों के तौर पर ऑडियो और वीडियो पुलिस को सौंपे
दरसअल, हाल ही में दिल्ली पुलिस के पहलवानों से यौन उत्पीड़न के सबूत मांगने को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया था। दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों से बीजेपी सांसद के यौन उत्पीड़न करने के सबूत मांगे गए थे। 6 में से 4 महिला पहलवानों ने 11 जून को आरोपों से जुड़े सबूतों के तौर पर ऑडियो और वीडियो पुलिस को सौंपे  थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।