Worm in Sandwich : इंडिगो फ्लाइट से सफर करने वाली महिला और पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल व डायटिशियन खुशबू गुप्ता ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिससे हर कोई हैरान हो गया हैं। वह इंडिगो फ्लाइट के दौरान मिले (Worm in Sandwich) खाने से खुश नहीं थी और इंडिगो के खाने की क्वालिटी में गिरावट के लिए उन्होनें कड़ी निंदा भी की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया की कैसे उन्हें सफर के दौरान दिए गए सैंडविच के अंदर कीड़ा मिला।
यहां देखिए वायरल पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Dietitian Kushboo Gupta | Mindful Eating Coach (@little__curves)
Courtesy ; वीडियो को इंस्टाग्राम पर @little__curvesनाम के अकाउंट से शेयर किया गया
खुशबू को फ्लाइट में अपने खाने में कीड़ा मिला और उसने तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट को बताया। लेकिन वह तब हैरान और परेशान हो गई जब फ्लाइट अटेंडेंट दूसरे लोगों को वही खाना देती रही, जबकि उन्हें पता था कि यह अच्छा नहीं है। यह खतरनाक (Worm in Sandwich) हो सकता है क्योंकि अगर कोई खराब खाना खाएगा तो बीमार पड़ सकता है। यह विशेष रूप से चिंताजनक है क्योंकि फ्लाइट में बच्चे, बूढ़े और अन्य यात्री थे। खुशबू गुप्ता को विमान में सैंडविच में कीड़ा मिला। जब उसने फ्लाइट अटेंडेंट (Worm in Sandwich) को बताया, तो फ्लाइट अटेंडेंट को यह कोई बड़ी बात नहीं लगी और उसने सिर्फ इतना कहा कि वे इसके बदले उसे अलग खाना देंगे।
इंडिगो एयरलाइंस ने दिया जवाब
जब इनकी ये पोस्ट वायरल हुई तो इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस (Worm in Sandwich) को भी इस पर जवाब देना पड़ा। एयरलाइंस ने कहा- हम दिल्ली से मुंबई की उड़ान 6ई 6107 पर अपने अनुभव के संबंध में हमारे एक ग्राहक द्वारा उठाई गई चिंता से अवगत हैं। हम बोर्ड पर खाद्य और पेय सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देना चाहते हैं। जांच करने पर, हमारे दल ने संबंधित विशिष्ट सैंडविच की सेवा तुरंत बंद कर दी थी। मामले की फिलहाल गहन जांच (Worm in Sandwich) की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि इस दिशा में सुधार करने के लिए कंपनी कैटरर के साथ मिलकर काम कर रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।