क्या पत्रकार और यूट्यूबर मनीष कश्यप हो जाएंगे जेल से रिहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या पत्रकार और यूट्यूबर मनीष कश्यप हो जाएंगे जेल से रिहा?

मनीष कश्यप के बारे में तो आप जानते ही होंगे मनीष को बजसे तमिलनाडु पुलिस मे गिरफ्तार किया

मनीष कश्यप के बारे में तो आप जानते ही होंगे मनीष को बजसे तमिलनाडु पुलिस मे गिरफ्तार किया और उनपर NSA लगाया गया तो चारों तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी। बता दें मनीष कश्यप बिहार के स्वतंत्र पत्रकारऔर यूट्यूबर है।
मनीष को मिला बीजेपी का साथ
उनको लेकर खबर है कि वो जेल से रिहा हो सकते है। इस तरह के कयास लगाए जा रहे है। मनीष का परिवार लगातार उसे तमिलनाडु की जेल से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। अब मनीष कश्यप को तमिलनाडु BJP प्रदेश अध्यक्ष K.Annamalai का साथ भी  मिल गया  है।
तमिलनाडु BJP प्रदेश अध्यक्ष के साथ फोटो वायरल
बता दें तमिलनाडु BJP प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई से मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मनीष के ‘सच तक न्यूज’ के ट्विटर अकाउंट पर दोनों की मुलाकात की तस्वीरों को भी पोस्ट किया है और बताया है कि के.अन्नामलाई ने भरोसा दिलाया है कि मनीष के साथ तमिलनाडु में बीजेपी खड़ी है।इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि मनीष रिहा हो सकते है।
अध्यक्ष के.अन्नामलाई कश्यप की करेंगे मदद1688804100 annamalai
वहीं दूसरी तरफ मनीष कश्यप के छोटे भाई करण कश्यप भी अपने बड़े भाई के रिहाई की के लिए कोशिश कर रहा है। उनके भाई ने  तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई से मुलाकात की है।  मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि अन्नामलाई ने भी तरह से  मदद करने का आश्वासन दिया है। अन्नामलाई से तमिलनाडु सरकार द्वारा मनीष पर लगाए गए NSA को हटाने की अपील की  है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मनीष से मिलेंगे 1688804111 manik
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी मनीष से मुलाकात की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मनीष के ऊपर लगा NASA लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि मनीष का मनोबल टूटे नहीं इसलिए उससे मुलाकात करने तमिलनाडु जाउंगा।  तो इस तरह से मनीष को बीजेपी के बड़े नेताओं का  साथ मिल रहा है एसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मनीष कश्यप रिहा हो सकते है।
 तमिलनाडु की मुदैर जेल में बंद है  मनीष कश्यप
पूरे मामले की बात करे तो उन्हें मजदूरों का गलत वीडियो वायरल करने के आरोप में तमिलनाडु की  मुदैर जेल में बंद किया गया है । इसके साथ ही NSA भी लगाया गया है।   मनीष कश्यप की 27 जून को एक मामले में बेतिया न्यायालय में पेशी होनी थी। कोर्ट ने मनीष को हाजिर होने का आदेश दिया था। मगर चेन्नई पुलिस उसे लेकर बिहार नहीं पहुंची। इस मामले में कोर्ट की तरफ से तमिलनाडु जेल पुलिस को नोटिस लिखकर जवाब भी मांगा है। इसके अलावा भी कश्यप पर कई मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।